13.1 C
Varanasi
spot_img

जंगल में मिले गड़े आभूषण !,मचा हड़कंप, पुलिस ने पुरातत्व विभाग को दी जानकारी

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के चकचोईयां गांव में रिलायंस कम्पनी के निर्माणाधीन सीबीजी गैस प्लांट के जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदाई के दौरान सोमवार को जेवरात मिलने की अफवाह क्षेत्र में काफी तेजी से फैली।

जेवरात मिलने की अफवाह

जानकारी मिलते ही मौके पर चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने सदल बल पहुंच कर जांच पड़ताल किया।जिसमें पुलिस ने कार्य प्रभारी व मजदूरों से कई घंटों तक पूछताछ किया। जिसकी पुष्टि नहीं होने पर अफवाहों को असत्य मानकर अराजक तत्वों की करतूत माना जा रहा है।पुरातत्व विभाग को अवगत कराकर अफवाह फ़ैलाने वालों की तहकीकात करने में पुलिस जुट गई है।

अफवाह फैलाने वालों की हो रही खोज

इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि रिलायंस कंपनी का चकचोईयां गांव में निर्माणाधीन सीबीजी प्लांट की जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान जमीन के नीचे गड़ा हुआ जेवरात मिला है।

उच्चाधिकारियों को जानकारी


इस बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर के सदल बल मौके पर पहुंच कर जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार सिंह व जेसीबी चालक, सुरक्षा गार्ड एवं मजदूरों से काफी देर तक पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। बताया कि आरोपों पर पुलिस की विशेष निगाहबानी जारी है। पुरातत्व विभाग को जानकारी देकर के अफवाह फ़ैलाने वाले के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!