21 C
Varanasi
spot_img

ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, मां के दाह संस्कार से लौट रही थी शिला

spot_img

Published:

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सैदपुरा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जो अपने पति के साथ अपने मां के दाह संस्कार से लौट रही थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, महिला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने की कोशिश कर रही है।


आपको बता दे की अलीनगर क्षेत्र धामिना गांव के महेश की पत्नी शीला देवी अपने मां के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कैली गांव गई थी। जैसे ही दाह संस्कार करके अपने पति के साथ मोपेड से सैदपूरा पहुंचे ही थे कि पीछे से एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर की चपेट में आने से शीला की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। शीला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ग्रामीणों को समझने की कोशिश की।


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर से एक महिला की चपेट में आने से मौत हो गई है। शव को सड़क के किनारे रखकर ग्रामीण रखे हुए है,उनको समझाया जा रहा है। ट्रैक्टर मालिक व मृतक के परिजन आपस में बात कर रहे, कहीं भी चक्का जाम नहीं है, उनके तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!