21 C
Varanasi
spot_img

Varanasi News:हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से बच्चा झुलसा, पतंग पकड़ने के चक्कर में हादसे का हुआ शिकार

spot_img

Published:

वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर में रविवार शाम 9 वर्षीय बच्चा 11,000 वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चे को बीएचयू इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। छत पर पतंग पकड़ने के चक्कर में बालक हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार किशन (9), पुत्र काजू कुमार, सरकारी ट्यूबवेल के पास सल्लू चाय वाले के मकान की छत पर पतंग पकड़ने गया था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से उसका दाहिना हाथ और सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।घटना के समय छित्तूपुर के प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। लोगों की चीख-पुकार सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बच्चे को लकड़ी के डंडे की मदद से तार से अलग किया गया और अपने सरकारी वाहन से तत्काल बीएचयू इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!