13.1 C
Varanasi
spot_img

लेडी थानेदार ने कर दी मिस्टेक, प्राइवेट आदमी को दे दिया था यूजर आईडी और पासवर्ड,SP ने किया सस्पेंड

spot_img

Published:

हरदोई जिले के महिला थाने पर प्राइवेट व्यक्ति रखकर ऑफिस का काम कराए जाने पर महिला थानाध्यक्ष रामसुखारी को एसपी नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया। महिला थानाध्यक्ष ने प्राइवेट व्यक्ति को थाने में बतौर कंप्यूटर तैनात किया था, उस व्यक्ति का काम करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।एसपी नीरज कुमार जादौन ने जैसे ही फोटो देखा तो व्यक्ति की जानकारी निकाली, इसके बाद महिला थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए सभी थानाध्यक्षों को प्राइवेट व्यक्ति से सरकारी कार्य न कराये जाने के निर्देश दिए।

प्राइवेट व्यक्ति से राजकीय कार्य करा रही महिला थाना प्रभारी

जानकारी के अनुसार हरदोई में शनिवार की देर रात महिला थाने की SHO को SP नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही ASP को मामले की जांच 7 दिन के भीतर करकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। रामसुखारी महिला थानाध्यक्ष ने महिला थाना कार्यालय में एक प्राइवेट व्यक्ति से राजकीय कार्य करा रही थी, इसके लिए उन्होंने गोपनीय आईडी पासवर्ड को भी प्राइवेट व्यक्ति को दिया हुआ था, जिसका फोटो वायरल हुआ तो मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से कराई।

एसपी ने किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने महिला उपनिरीक्षक रामसुखारी महिला थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, महिला थाने में बाहरी व्यक्तियों से महिला थाने का सरकारी कामकाज कराया जा रहा था. जिसमें थानाध्यक्ष रामसुखारी पर आरोप लगा कि उनके मुकदमों की विवेचना से लेकर ऊपरी कमाई का भी पूरा काम एक बाहरी व्यक्ति ईमानदारी से देखता है, जिसका काम करते फोटो भी वायल हुआ. थानाध्यक्ष इस खास व्यक्ति को अवैध तरीके से नियुक्त किए हुए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!