
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र गंजख्वाजा स्थित हजरत अमानुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स की शुरुआत कुरान खानी के साथ हुई । बाद नमाज जोहर लौदा गांव से चादर निकाली गई जिसमें ग्रामीणों व कव्वाल पैदल चलकर गंजख्वाजा मजार पर पहुंचे। उसके बाद लंगर 2 बजे दोपहर व नमाज मगरिब चादर पोशी रात्रि 7:00 बजे से कव्वाली का आयोजन किया गया। कव्वाली की महफिल से रात गुलजार रही और बाबा के आसतनो पर अकीदतमंदो का सैलाब उमड़ा। आसपास के दूर दराज से पहुंचे हकीकतमंदो ने मन्नत मांगी। कमेटी के लोग ने दूर दराज से आए लोगों के लिए सिरनी के रूप में काबुली की व्यवस्था की थी। उर्स के दौरान खिलौने और खानपान की दुकानें काफी गुलजार रही।

इस दौरान अकीदतमंद ने फातिहा पढ़कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। वही जायरीनों ने बाबा के मजार पर फुल इत्र भी चढ़ाया।इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा के दरबार में जो भी मुराद मांगी जाती हैं वह जरूर पूरी होती हैं. कमेटी के अशरफ जमाल उर्फ राजू व खुर्शीद अकरम ने बताया कि जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देश की गंगा जमुनी तहजीब जिंदा रही।

इस मौके पर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, उपनिरीक्षक अनंत, हामीद शाह,विनीत,राहुल,मुलायम, सूरज, सद्दाम हुसैन, आजम,नदीम साबरी,सेराज रहे।



















