
भभुआ जिले के चांद थाना अंतर्गत चैनपुर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, इस दौरान बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि चांद थाना अंतर्गत चैनपुर सड़क मार्ग पर बाइक व बोलेरो की आमने सामने हुई थी, जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति शाहबाजपुर ग्रामीण बैंक के कर्मचारी थे जो किसी काम के लिए कैमूर भभुआ जा रहे थे तभी रास्ते में किलनी गांव के समीप एक बोलेरो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दोनों व्यक्ति का मौत हो गया मृतक की पहचान गोपीचंद चौहान ग्राम सौखरा कैमूर भभुआ का रहने वाला है वही दूसरा व्यक्ति देव कुमार शाह ग्राम बड़हरा जिला बक्सर का करने वाला है सूचना मिलने पर चांद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सड़क से दोनों वाहनों को जप्त किया चांद थाने लाया जबकि बोलेरो चालक धक्का मारने के बाद फरार हो गया आगे की कार्रवाई किया जा रही है।
इस संबंध में चांद थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है,वाहनों को जप्त कर थाने लाया जबकि बोलेरो चालक धक्का मारने के बाद फरार हो गया।



















