
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर 12 घंटे के अंदर दो लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
दोनों शव की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के सलारपुर पंचकोशी निवासी 23 वर्षीय सतीश पासी शुक्रवार की देर शाम किसी ट्रेन से जा रहा था। इसीबीच जफरपुर गांव के समीप ट्रेन से गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही शनिवार की सुबह झारखंड के चतरा जिले के तड़डवा फुलवरिया निवासी 30 वर्षीय बाली भुइयां क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। शौच के लिए वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों की पहचान हो गई है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



















