29.1 C
Varanasi
spot_img

मुगलसराय में तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर का समापन,ग्राम स्तरीय पर समिति का हुआ गठन, मुख्य अतिथि रहे अपर मुख्य चिकित्सा डॉ आरपी सिंह

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

चंदौली जिले के विकासखंड के बरहुली स्थित अहिरा बाबा मंदिर परिसर में पतंजलि योग पीठ और भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से चल रहे तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन सत्र का शुभारंभ पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें लोगों को योग, प्राणायाम आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उसका योगाभ्यास भी कराया गया।


योग के बारे में विधिवत जानकारी देना काफी सराहनीय

इस दौरान डॉ आरपी सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से लोगों को इसका लाभ पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्र में योग शिविर लगाकर ग्रामीणों को योग के बारे में विधिवत जानकारी देना काफी सराहनीय है। कहा कि आज जहां जीवन के मूल आधार अन्न, जल, वायू दुषित हो चुके है। ऐसी स्थिति में निरोगी जीवन जीना एक परीक्षा जैसा है। स्वस्थ तन, स्वस्थ मन, स्वस्थ बुद्धि के लिए एक मात्र औषधि योग है। जो निःशुल्क और शुद्ध है। इसको अपने नित्य दिनचर्या मे शामिल कर स्वास्थ व जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इसमें आसन, प्राणायाम, व्यायाम क्रिया कर के उसका लाभ भी लेना चाहिए।

ग्राम स्तरीय योग समिति का गठन

कार्यक्रम के अंत मे ग्राम स्तरीय योग समिति का गठन किया गया। इसमें त्रिभुवन ग्राम प्रभारी, सुनील गुप्ता मंत्री, ओमप्रकाश जायसवाल वरिष्ठ संरक्षक, मुन्ना सिंह योग शिक्षक, राजू बिंद युवा प्रभारी, रामजनम पाल किसान प्रभारी बनाए गए। वही रमेश पाल, शंकर पाल, रमेश पासवान सदस्य मनोनीत हुए। इस मौके पर योगाचार्य राजेश योगी, संतोष गुप्ता, विनय वर्मा, इंद्रजीत शर्मा, रंजन शाह जायसवाल, बृजेश बिंद आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?