
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के पुलसराय गांव में उसे समय एक परिवार में कोहराम मच गया जब एक युवक का उसी के बिस्तर में खून से लथपथ शव मिला। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
बिस्तर में खून से लथपथ शव
आपको बता दें पुलसराय गांव निवासी रमाशंकर यादव (48) पुत्र स्व. वंशराज की गांव में ही किराने की दुकान थी। वह प्रत्येक दिन की बात दुकान पर ही सोया करते थे। 4 दिसम्बर को वह निमंत्रण में गए थे। निमंत्रण से आने के बाद वह रोज की तरह दुकान पर सो गए। प्रायः उनकी दुकान सुबह छह बजे तक खुल जाती थी। लेकिन, आज सुबह जब दुकान नहीं खुली तो उनके बेटे उन्हें जगाने के लिए पहुंचे। जब बिस्तर पर रखी रजाई को हटाया तो अंदर उनका शव पड़ा हुआ था। बेटे के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
जांच करती फोरेंसिक टीम
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस प्रथम दृश्य इसी को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है ।



















