16.1 C
Varanasi
spot_img

शाही शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, मुगलसराय पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को दबोचा

spot_img

Published:

चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया जो शाही शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं, दोनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोनों चोरों से पूछताछ करती मुगलसराय पुलिस

आपको बता दें कि रेलवे चौकी अंतर्गत धरना गांव के पास सोमवार की देर रात मुगलसराय पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने धरना रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इसीबीच पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

ट्रेन मे घुसकर मोबाइल करते थे चोरी

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ने बताया कि हम लोग साथ मिलकर मुगलसराय आने जाने वाली ट्रेनो को सिग्नल न मिलने पर जब ट्रेन रुक जाती है तो हम लोग ट्रेन मे घुसकर पर्स , मोबाइल एवं अन्य किमती वस्तुऐं चुरा लेते है जिसको बेचकर हम लोग अपने शौक पूरा करते है। यह जो मोबाइल आपको हम लोगो के पास से बरामद हुआ है, उसको हम दोनों लोगो ने मिलकर कुछ दिन पूर्व ट्रेनों से चुराया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी रेलवे चौकी क्षेत्र के धरना गांव निवासी लालू गोंड व सतीश कुमार उर्फ मोटू है। जिनके ऊपर कई मुकदमे पहले से हैं। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक हेमंत यादव व हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अनूप राय शामिल है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!