13.1 C
Varanasi
spot_img

शरीफ तस्कर को अलीनगर पुलिस ने दबोचा, कंटेनर से तीन दर्जन से अधिक गोवंश बरामद

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात सिंघीताली के पास नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर से 31 मवेशियों को बरामद किया। जबकि मौके से दो पशु तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा


आपको बता दें कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय एसआई अनंत कुमार भार्गव, आरक्षी कमलेश पांडेय, दीपक यादव, अनन्त सिंह और शैलेंद्र यादव नेशनल हाइवे पर सिंघीताली के समीप जांच पड़ताल कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रोका। लेकिन वाहन का चालक वाहन को खड़ाकर मौके से भागने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। वही कंटेनर की केबिन में बैठे एक अन्य तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा। जब कन्टेनर की जांच की गई तो उस पर 31 मवेशी लदे थे। पुलिस तस्करों और कंटेनर को मय मवेशी थाने ले गई। जहां तस्कर मुरादाबाद जिले के मुंडा पांडेय थाना क्षेत्र के नरखेड़ा निवासी शरीफ और औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के बाबरपुर निवासी सानूर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पशु तस्कर मवेशियों को इकट्ठा कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। दोनों तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!