21 C
Varanasi
spot_img

पिस्टल सटाकर पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी मिर्जापुर पुलिस

spot_img

Published:

मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ पेट्रोल पंप पर सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच पड़ताल में जुटी है।

आपको बता दें कि बस्तरा मोड़ के पास ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप स्थित है। सोमवार की सुबह चार बजे पहुंचे बाइक सवार दो बदमाश पेट्रोल पंप के मैनेजर को असलहा सटाकर कर लाखों रुपये लूट ले गए। सूचना पर लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल किया।

इस संबंध मे एसपी अभिनंदन ने बताया कि बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने मैनेजर को असलहा सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों को लगाया है।सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों ने औराई में भी लूट का प्रयास किया है। वहां भी जांच के लिए टीम को भेजा गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!