PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। यदि कोई बाइक सवार बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर जाएगा तो उसे बैरंग वापस लौटना पड़ेगा। इसमें किसी भी तरह की रियायत पेट्रोल पंप संचालकों पर भी भारी पड़ेगी। उक्त बातें पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बुधवार को तहसील सभागार में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ सम्बंधी पेट्रोल संचालकों की बैठक के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पेट्रोल पंप से कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट के पेट्रोल न ले। कहा कि यदि कोई बाइक सवार बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप कर्मी को बाध्य करता है, तो पंप प्रबंधक को यह अधिकार होगा कि वह थाना को सूचना देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कराए। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उक्त कदम उठाया गया है। जिसका पालन हर हाल में करना सबकी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि कर्तव्य है। कहा कि हेलमेट पहनना सिर की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यह गंभीर चोटों के जोखिम को कम करता है। साथ ही सुरक्षित राइडिंग अनुभव सुनिश्चित करता है। हेलमेट पहनने से सिर पर दुर्घटना के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। अपने दोपहिया वाहन की सवारी करते समय, यह बहुत संभावना है कि यदि आप किसी दुर्घटना में शामिल हैं, तो परिणामस्वरूप सिर की चोटें घातक हो सकती हैं। इसलिए हेलमेट पहनना और इसके लिए प्रेरित करना सबका दायित्व है। इस मौके पर सीओ आशुतोष, पूर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह, शब्बीर अली, सुरेंद्र चौहान, संजीव कुमार, अभिनव, मनोज कुमार, रंजीत प्रसाद, सुधीर जायसवाल, चोलेश्वर कुमार, राहुल, रवि यादव आदि मौजूद रहे।



















