चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के अमड़ा तुलसी आश्रम मार्ग पर इमिलिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से 22 वर्षीय लालू जायसवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। वहीं उच्चाधिकारियों के घटनास्थल पर आने की मांग की।
क्षेत्र के कसवढ़ गांव निवासी 22 वर्षीय लालू जायसवाल अमड़ा तुलसी आश्रम मार्ग से होकर कहीं जा रहा था। इमिलिया मोड़ के समीप वह पहुंचा ही था कि गैस सिलेंडर लगे ट्रक की चपेट में वह आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। वहीं आलाधिकारियों के आने की मांग की। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।



















