13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: DIET में सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का अंतिम चरण सम्पन्न, परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के 400 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण, जानिए क्या बोले DIET प्राचार्य विकायल भारती

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के सकलडीहा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चौथे और अंतिम चरण का तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 100 शिक्षकों को दिया गया। अंतिम चरण के प्रशिक्षण के समापन के साथ ही कुल 400 माध्यमिक एवं बेसिक अध्यापकों का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण में सुरक्षा एवं संरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं यातायात, यौन शोषण से संबंधित मॉड्यूल, विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा, आपदा प्रबंधन विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

डायट प्राचार्य विकायल भारती ने भी किया सम्बोधित


डायट प्राचार्य ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपदाओं से कैसे निपटा जाय यह सीखने में।मदद करेगा। सभी शिक्षक स्वयं सीखे और विद्यालयों में बच्चों को सिखाने में पूरा समय दें। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।

डिजिटल अरेस्ट से बचने के बताएं उपाय

प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ने साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण सत्र लेते हुए सभी शिक्षकों को बताया कि डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचा जाएं फ्रॉड काल अथवा फर्जी संदेशों को पहचान कैसे की जाएं, मोबाइल में अश्लील सामग्री देखने से बच्चों को कैसे बचाएं इत्यादि की जानकारी शिक्षकों को उनके ही मोबाइल पर स्वयं कराकर बताई गई। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे चैटजीपीटी, copilot के प्रयोग और सावधानियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य व यौन शोषण पर बोले डॉ बैजनाथ पांडेय

डॉ स्वाती राय एवं डॉ बैजनाथ पाण्डेय द्वारा विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, यौन शोषण से संबंधित मॉड्यूल, सुरक्षा एवं संरक्षा आदि विषयों पर गहन जानकारी दी गई। डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। सभी शिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया और सीखने में गहरी रुचि दिखाई गई। प्रशिक्षण के अंत में सभी शिक्षकों से फीडबैक सेशन कराते हुए प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस प्रशिक्षण आलोक पांडेय, देवन्त मौर्य, रामानन्द यादव, अर्चना राय इत्यादि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!