चन्दौली। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास परिवहन विभाग करीब चार एकड़ में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) स्थापित करेगा। इसके साथ ही स्क्रैप यार्ड और ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) का भी निर्माण किया जाएगा। इससे जिले के ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को प्राइवेट ट्रेनिंग स्कूलों में भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए विकास भवन के पास बाघो और हिनौता उर्फ जगदीशसराय ग्राम पंचायत की जमीन चिन्हित की गई है। साथ ही जमीन के हस्तांतरण के लिए शासनादेश भी बीते 24 दिसम्बर को जारी हो चुका है।
ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट न होने से काफी दिक्कत होती थी। परिवहन विभाग ने इसके लिए शासन से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसपर शासन ने कृषि विभाग की बाघो गांव की आराजी संख्या 13मि रकबा करीब साढ़े तीन एकड़ और हिनौता उर्फ जगदीशसराय ग्राम पंचायत की आराजी संख्या 469मि रकबा साढ़े 11 बिस्वा जमीन, जो परिवहन निगम के बस डिपो और कार्यशाला के लिए प्रस्तावित थी। उक्त जमीन को परिवहन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरण करने का शासनादेश बीते 24 दिसंबर को जारी किया। जमीन के हस्तांतरण के बाद परिवहन विभाग उसपर डीटीआई, स्क्रैप यार्ड और एटीएस निर्माण कराने की कार्रवाई शुरू करेगा। परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर चार प्रकार के ट्रैक बनाए जाने हैं। जिसमें बाइक, कार, कमर्शियल छोटे वाहन और कॉमर्शियल बड़े वाहनों के अलग-अलग ट्रैक को शामिल किया जाएगा। अब तक मोटर ट्रेनिंग स्कूलों के प्रमाण पत्र के आधार पर कॉमर्शियल लाइसेंस जारी किए जा रहे थे। अभी परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिए साधारण लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। ट्रेनिंग सेंटर बनने के बाद आवेदक को प्रशिक्षण के उपरांत केंद्र के ट्रैक पर लाइसेंस के हिसाब से परीक्षा देनी पड़ेगी।
कटसिला में बनेगा एआरटीओ कार्यालय
परिवहन विभाग का अस्थाई कार्यालय गंजख्वाजा के समीप नेशनल हाईवे के किनारे निजी भवन में चलता है। विभाग की मांग पर कटसिला के समीप जिला प्रशासन ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, सारथी हाल सहित कार्यालय भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया। जिस पर पांच करोड़ 47 लाख 24 हजार की लागत से निर्माण कार्य होगा। इसके लिए दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
जमीन मिलने पर शुरू होगा काम: डॉ सर्वेश गौतम, एआरटीओ (प्रशासन)
शासन ने प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से जनता को निजात दिलाने के लिए जिले में मोटर ट्रेनिंग स्कूल के स्थापना की योजना बनाई है। जितनी जल्दी भूमि मिलेगी उतनी ही जल्दी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू होगा।



















