13.1 C
Varanasi
spot_img

डिप्टी सीएम साहब एक नज़र इधर, कब होगा ट्रामा सेंटर का शुभारंभ, चंदौली में आज है आपका आगमन

spot_img

Published:

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित महेवा में नेशनल हाईवे के किनारे बन रहे ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है। भवन बनने के साथ ही रंगाई पुताई का काम भी बाहर से शुरू है। जबकि उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक का आज जनपद में आगमन है, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

चंदौली का इस मॉडल के तहत होगा ट्रामा सेंटर

ट्रामा सेंटर बन जाने से पड़ोसी राज्य को मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का दो मंजिला भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका है। अब उसमें टाइलीकरण, खिड़की, दरवाजा आदि का कार्य बाकी रह गया है। जबकि आवासीय परिसर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। नए साल में इसके चालू होने की उम्मीद है। महेवा में ट्रामा सेंटर के बन जाने से जिले के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार के अलावा पड़ोसी जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर आदि के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा। इसमें कुल 20 बेड होंगे। जिनमें 10 बेड जनरल व 10 बेड आईसीयू में होगा। इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर होगा। ट्रामा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा होगी। साथ ही इसमें सीटी स्कैन, एक्स-रे व ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा मिलेगी। हर समय इसमें चार चिकित्साधिकारी तैनात रहेंगे।

निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का रंग रोपण करते मजदूर

लेवेल दो ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं

लेवेल दो ट्रॉमा सेंटर में सर्जन, एनेस्थेटिक, आर्थोपेडिक सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, ईएमओ सहित अन्य चिकित्सकों की नियुक्ति होती है। स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मचारियों का स्टाफ होता है। आधुनिक उपकरण, कलर एक्सरे, डिजिटल अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, वेंटीलेटर व आईसीयू की भी व्यवस्था होती है।

तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने किया था शिलान्यास

तत्कालीन सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने किया था शिलान्यास

विकासखंड के महेवा गांव में नेशनल हाईवे के किनारे ट्रामा सेंटर का शिलान्यास 2018 को तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने भव्य समारोह में किया था। उस समय तीन करोड़ 12 लाख 95 हजार की लागत से लेवेल तीन का ट्रामा सेंटर प्रस्तावित था। इसका संचालन बीएचयू से होना था लेकिन बाद में संसाधन और सुविधाओं को लेकर बीएचयू ने हाथ खींच लिए और काम रुक गया। लेकिन बाद में सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय की पहल पर इसे लेवेल दो के रूप में उच्चीकृत किया गया। तभी मेडिकल कालेज की जिले में स्वीकृति मिल गई । इसकी धनराशि बढ़ाकर 16 करोड़ 39 लाख कर अवमुक्त कर दी गई। जिसके उच्चीकरण का शुभारंभ डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने बीते 28 अगस्त 2023 को किया था।

चंदौली आज आएंगे स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक का आज जनपद में आगमन होगा। डिप्टी सीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा वाराणसी से दिन में बारह बजे प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात वाराणसी और चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जबकि निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का काम 90 फ़ीसदी पूरा हो चुका है। इसे चालू करने के साथ ही मरीजों को इलाज की सुविधा जनपद में जल्द मिलने की उम्मीद है, अब देखना है कि डिप्टी सीएम कल्याणकारी योजना के तहत ट्रामा सेंटर को लेकर क्या कहते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!