21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: CM योगी संग फोटो लगे मोबाइल स्टेटस से परिषदीय शिक्षकों को हड़काया, फ्रॉडगिरी की आशंका, दहशत में नौगढ़ के शिक्षक

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के नौगढ क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के ह्वाट्सएप पर शुक्रवार को आए मैसेज में लिंक को खोलने व सब्सक्राइब करने की बात पर शिक्षक मैसेज की पड़ताल करने लगे। कुछ समय बाद सीईओ स्पोर्ट्स स्कूल फार एजुकेशन देवेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से आए फोन पर शिक्षकों को धमकाया गया। जिससे फर्जीवाड़ा को लेकर शिक्षक काफी भयभीत हैं।


‌शिक्षको का कहना है कि शुक्रवार को सायंकाल मोबाइल नंबर 9936792703 से प्राथमिक विद्यालय मझगावां के प्रधानाध्यापक अजय कुमार कनौजिया प्राथमिक विद्यालय चिकनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक तिवारी व प्राथमिक विद्यालय जमसोत के शिक्षक ज्ञान प्रकाश राय के ह्वाट्सएप पर स्पोर्ट्स फार स्कूल गांव के छोटे सितारे बड़ी संभावनाएं विषयक मैसेज भेज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने की संपूर्ण जानकारी बेव पोर्टल पर उपलब्ध होने के लिए लिंक को खोलना व संबंधित पेजों को लाइक फांलो व शेयर करना जरूरी बताया गया है। जिसे पढ कर शिक्षक मैसेज की पड़ताल करने में जूट गये।

कुछ समय बाद मोबाइल नंबर 9415327247 व 9415343646 से फोन कर अपने को देवेन्द्र प्रताप सिंह सीईओ स्पोर्ट्स फार एजुकेशन बताकर के शिक्षकों को काफी डरा धमका कर के शिक्षकों के विभाग के बारे में पूछताछ किया गया। जिससे शिक्षकों में शक उत्पन्न हो गया। कुछ समय बाद प्राथमिक विद्यालय मझगावां के प्रधानाध्यापक अजय कुमार कनौजिया के मोबाइल नंबर 9044254403 से आए फोन में अपने को 112 नंबर मुख्यालय निशातगंज लखनऊ का प्रभारी बताकर के शिक्षक अजय कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज होने के बारे में बता कर के काफी डराया धमकाया गया।

जिस नंबर की पड़ताल में मोबाइल के टू् कालर पर पीएस गाजीपुर प्रदर्शित हो रहा है। जिससे फ्राडगिरी होने की आशंका से शिक्षक काफी भयभीत हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!