29.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: बरहुली कुश्ती दंगल में पड़ोसी जिलों के भी पहलवानों ने प्रतिभाग, मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह बोले- सभी को भागीदारी निभानी चाहिए

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत बरहुली गांव में दंगल समिति बरहुली की ओर से बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद वीरेंद्र सिंह, दंगल समिति के अध्यक्ष विजय यादव व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र माही ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। इस दौरान सासंद ने कहा कि कुश्ती प्राचीन भारतीय कला है, इसे संरक्षित करने के लिए सभी को भागीदारी निभानी चाहिए।

आपको बता दे की कुश्ती दंगल में जनपद सहित पड़ोसी जिलों के भी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुल 46 जोड़ी कुश्तियां हुई। जिनमें कुल 27 कुश्तियां निर्णायक रही। वहीं 19 अनिर्णीत रहीं। निर्णीत कुश्तियों में बरहुली के सूरज पहलवान ने रानेपुर के राहुल को पटखनी दी। वहीं रेवसा के श्यामसुंदर ने मिर्जापुर के अजय व रेवसा के सोनू ने मिर्जापुर के शाहीन को हराया। वही बिहार के सत्येंद्र ने जमानियां के बलवंत को पटखनी दी। जबकि बरहुली के रामबाबू ने रानेपुर के गोलू और रामनगर के आकाश ने फगुइया के शिवम को पटखनी दी।

कुश्ती अध्यक्ष ने समाजसेवी सद्दाम हुसैन व भोला बिंद का फूलों माला से करते सम्मानित

इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता कई दशकों से ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के भी पहलवान प्रतिभाग करते हैं। कहा कि कुश्ती प्राचीन भारतीय कला है। इसे संरक्षित करने के लिए सभी को भागीदारी निभानी चाहिए। 

दंगल समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन देने की जरूरत है। यदि ग्रामीण प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलेगा तो वे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे।

इस मौके पर ओमबीर पहलवान, पंचम कवि, शंकर पाल, डॉ अखिलेश यादव, डॉ जेपी यादव, श्रवण यादव, लालता पाल, फूलचंद पहलवान, डॉ राजू बिंद, सनी यादव, रमेश पाल, नंदू पाल आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?