24.3 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने पर महिला की मौत,फ्लाई ओवर के पास गिरी एक ओर महिला, अस्पताल में मौत

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के सैयदराजा थाना और सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर सोमवार हुए सड़क हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए।


बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव निवासी 36 वर्षीय डिंपल तिवारी अपने पुत्र के साथ बाइक से घर जाते समय सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ फ्लाई ओवर के पास गिरी गई। बेटे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये।

दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली खुर्द के पास हुई। बाइक से बरंगा गांव निवासी 32 वर्षीय गीता अपने पति के साथ घर जा रही थी। सड़क पर अचानक ब्रेकर आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गईं। पति ने जिला अस्पताल भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान दूसरी महिला की भी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दो घायल महिलाओं जिला अस्पताल ले आए थे। दोनों महिलाओं का इलाज के दौरान मौत हो गई। शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!