*PRAHAR DUSTAK/चन्दौली* । जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी बाराडीह गांव के पास गुरुवार की दोपहर एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना से पहले महिला का अपने जीजा के भाई के साथ तीखा विवाद हो रहा था। झगड़े के दौरान उसने अचानक कुएं में छलांग लगा दी। जबकि युवक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बौरी गांव निवासी राजकुमार की पुत्री नेहा की शादी करीब चार साल पहले भरछां गांव के पिंटू से हुई थी। उसके डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है। 10 फरवरी को वह मायके आई थी। गुरुवार की दोपहर वह बौरी-पांडेयपुर मार्ग पर अपने जीजा के भाई के साथ पैदल जा रही थी। जबकि युवक बाइक पर था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस करते-करते दोनों बाराडीह गांव के पास पहुंच गए। जहां अचानक नेहा ने कुएं में छलांग लगा दी।
घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नेहा के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी खबर दी। बबुरी थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।



















