PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर बार्डर कर्मनाशा नदी पुल के पास रविवार की देर रात्रि लगभग दस बजे तेज गति से बिहार की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। काफी देर के बाद एक युवक सुजीत कुमार की शिनाख्त हो पायी। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गयी है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
बता दें कि बिहार के दुर्गावती के मंसुरपुर कस्तूरी गांव निवासी सुजीत कुमार, रविवार की शाम नौबतपुर बार्डर की तरफ आया था। उसके साथ उसका एक परिचित युवक भी था ।दोनों युवक लगभग दस बजे रात्रि वापस लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक बाइक को रौंदते हुए भाग गयी। हाइवे पर तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल वीपी पांडेय मौके पर पहुँचे जहां एक युवक की जेब से मिले मोबाइल नम्बर से परिजनों को सूचना दी गयी। जहां परिजनों ने एक युवक सुजीत कुमार की शिनाख्त की। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी।
आगामी 6 मई को थी मृतक की शादी
सुजीत कुमार के परिजनों ने रोते हुए बताया कि सुजीत कुमार दुर्गावती में एक फैक्ट्री में काम करता था। आगामी छह मई को उसकी शादी थी। शादी का कार्ड भी छप गया था। घर में कार्ड बांटने सहित शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।



















