
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर नगर पालिका में शनिवार को अध्यक्ष सोनू किन्नर के नेतृत्व में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में सभासद, वह अध्यक्ष प्रतिनिधि शमशाद अली सफाई इंस्पेक्टर शत्रुंजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में मतदाता दिवस पर शपथ लिया।
इस दौरान अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसका सभी ने दोहराते हुए शपथ लिया।
इस कार्यक्रम में चेयरमैन,वरिष्ठ सभासद महेंद्र पटेल, पारस यादव, संतोष, चेयरमैन प्रतिनिधि शमशाद अली, सफाई इंस्पेक्टर और समस्त सफाई नायक उपस्थित रहे



















