चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव रामनगर मार्ग पर जलीलपुर गांव के समीप ग्रामीणों ने डीहबाबा मंदिर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई माह पूर्व फोरलेन निर्माण की जद में आने से कार्यदायी संस्था की ओर से लगभग सौ वर्ष पुराना डीह बाबा के पिंडी को उखाड़कर पास में ही शिव मंदिर पर रख दिया गया। जिसके बाद आज तक डीह बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नही हुई।
आपको बता दें कि पड़ाव रामनगर सड़क चौड़ीकरण का कार्य वर्षो पूर्व से किया जा रहा है। उक्त मार्ग पर जलीलपुर गांव के डीह बाबा का सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर है। जहाँ गांव के लोग पूजन अर्चन करते है। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से कार्यदायी संस्था की ओर से मंदिर की पिंडी को उखाड़कर पास में ही स्थित शिव मंदिर के पास रख दिया गया। परन्तु आज तक न ही नए मंदिर का स्थापना हुआ और न ही डीह बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ। जब कि नियमानुसार चौड़ीकरण की जद में आये किसी भी मंदिर को तोड़ने के पूर्व कार्यदायी संस्था की ओर से मंदिर का निर्माण कर विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद ही मंदिर को तोड़ा जाता है। परन्तु बिना मंदिर का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा किये ही मंदिर को तोड़ दिया गया। आजतक मंदिर निर्माण नही होने से आजिज आकर ग्रामीणों ने रविवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा कराने की मांग किया।
प्रदर्शन करने वालो में महेंद्र पासवान, आकाश देववंशी, संतोष जायसवाल, मुनीब, पाऊ सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।



















