चन्दौली। जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के पटनवा गांव में बंदरगाह को जाने के लिए बिछाई जाने वाली रेलवे लाइन से प्रभावित दलित बस्ती के विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व बीडीसी सदस्य सच्चिदानंद झा के नेतृत्व में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
मिल्कीपुर बंदरगाह को जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में पटनवा की दलित बस्ती प्रभावित हो रही है। इस परियोजना के तहत बस्ती के कई लोग अपनी जमीन और घरों से विस्थापित हो रहे हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विस्थापित होने वाले लोगों ने ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि को आवंटित करने की मांग की है। कहा कि पुनर्वास के लिए उचित भूमि उनका अधिकार है। लेकिन तहसील प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहा है। साथ ही गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जबकि गांव में ग्राम समाज की पर्याप्त भूमि है। जिसपर उन्हें पुनर्वासित किया जा सकता है। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में दलसिंगार, रामलखन, सुलेखा, ममता, जयहिंद, माधुरी, बेचू, सोमारू, सोमरा, रामजनम, रामअचल, रामसिंगार, गंगाराम, सूरज, झगड़ू, रामसुरत, प्रभु आदि शामिल रहे।



















