13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: आठ निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों पर हुई VDA की कार्रवाई, सभी हुई सील, मचा हड़कंप

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले में बहुमंजिला इमारतों और बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत वीडीए टीम ने शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढिया, गिधौली, चंधासी, सतपोखरी, बेचूपुर और टेंगरा मोड़ में कार्रवाई की।

इसमें कुल आठ बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया गया।  इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता अशोक यादव विभागीय टीम के साथ शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया पहुंचे। जहां उन्होंने बगैर नक्शा पास कराए रतनदीप सिंह और नरेश यादव के बन रहे मकान को सील कर दिया। वही गिधौली में संतोष गुप्ता के निर्माणाधीन मकान को सील किया गया।

ततपश्चात टीम चंधासी पहुंची। जहां अनिल अग्रवाल के बहुमंजिला मकान को सील किया गया। जबकि सतपोखरी के महेंद्र शर्मा का  मकान भी सील हुआ। वही बेचूपुर मौजा में बन रहे सुरेंद्र कौर के दो बहुमंजिला भवन को भी सील किया गया। इसके बाद टीम टेंगरा मोड़ पहुंची जहां रामाश्रय सिंह के बहु मंजिला मकान को सील किया गया। वीडीए की इस कार्रवाई से अवैध रूप से निर्माण कराने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।

इस बाबत जोनल अधिकारी ने बताया कि कुल आठ बहुमंजिली निर्माणाधीन इमारतों को सील किया गया है। सभी  निर्माणाधीन मकान बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे हैं। जो पूरी तरह से अनाधिकृत है। विकास प्राधिकरण से उनके लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। बताया कि उक्त निर्माण के बाबत उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत पूर्व में नोटिस जारी की गई थी। जिस पर कोई भी जवाब निर्माणकर्ता की ओर से नहीं दिया गया था। तत्पश्चात उक्त निर्माणों को सील किया गया है। बताया कि कोई भी निर्माण करने से पूर्व उसका नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण से पास करना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई  निश्चित होगी। उक्त कार्रवाई लगातार चलेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!