25.3 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सो कि मड़ई के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलोरो सवार डिवाइडर में टकराकर करीब 10 फीट ऊपर उछलकर गिरा। टक्कर के बाद बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजवाया।

जानकारी के अनुसार बिहार के कुदरा क्षेत्र के बोलेरो में सवार छह लोग दवा दिलाने के लिए बीएचयू वाराणसी जा रहे थे। तभी रास्ते में अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे के जन्सो कि मड़ई के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलोरो सवार काफी ऊंचाई से गिरा और गंभीर रूप से तीन लोग घायल हो गए ।घटना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजवाया। बाइक सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं बोलेरो सवार अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

राहगीर जोगिंदर सिंह ने बताया कि बोलेरो चंदौली से वाराणसी की ओर जा रही थी, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में आगे बाइक वाले को टक्कर मार दी। बोलेरो लगभग 80 से 90 की स्पीड में थी। बाइक वाले को मारते ही बोलेरो डिवाइडर में टकराते हुए 20 फीट ऊपर उछलकर गिर गई। जबकि बोलेरो में पांच लोग थे, जिसमें से तीन लोग घायल हैं। जबकि बाइक वाला बहुत बुरी तरह से घायल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बोलेरो में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। सूचना देने के बाद 5 मिनट के अंदर अलीनगर इंस्पेक्टर आए और अपने गाड़ी में घायल बाइक सवार को लेकर जिला अस्पताल ले गए।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि अज्ञात ट्रक से बोलोरो में टक्कर हो गई, इसके बाद बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे  बाइक सवार विशाल यादव जो कठौरी की हालत गंभीर की वजह से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, परिजनों को सूचना दी गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!