PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर स्थित हाइवे की सर्विस लेन पर गुरुवार की शाम करीब छह बजे आमने सामने दो बाइकों की टक्कर हो गयी। इसमें बाइक सवार 30 वर्षीय रमजानउल्लाह खां की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार 45 वर्षीय राजकुमार सिंह और 48 वर्षीय कोमल शर्मा घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सैयदराजा के फुटियां गाँव निवासी राजकुमार सिंह और कोमल शर्मा सैयदराजा बाजार से बाइक से अपने घर जा रहे थे। वही एक निजी मोबाइल कम्पनी में कार्यरत झाँसी जिले के प्रेमनगर निवासी रमजानउल्लाह खां बाइक से मुगलसराय से सैयदराजा जा रहा था। जैसे ही दोनों बाइकें जेठमलपुर गाँव के पास पहुँची, दोनों बाइकों की ज़ोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी बाइक सवार दूर तक छिटक गए। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। टक्कर में राजकुमार सिंह तथा कोमल शर्मा घायल हो गये। वहीं जब तक आसपास के लोग या पुलिस कुछ करती दूसरे बाइक सवार रमजानउल्लाह खां की मौके पर ही मौत हो गयी ।रमजानउल्लाह मुगलसराय में किसी मोबाइल कम्पनी में कार्यरत था। जो कम्पनी के काम से सैयदराजा की तरफ आ रहा था। मौके पर पहुँचे कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया की घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



















