PRAHAR DUSTAK/ चंदौली। जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को गम के सागर में डुबो दिया। शहीदगांव-रमौली मार्ग पर बर्डीसांडा नहर के पास लगभग साढ़े छह बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी प्रदीप राय (24 वर्ष), अभिषेक राय (28 वर्ष) और सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव निवासी नीरज कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अभिषेक और प्रदीप शहीदगांव से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव अमरा लौट रहे थे। उसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे नीरज कुमार, जो किसी रिश्तेदारी में जा रहा था, की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का प्रयास किया। डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।



















