चन्दौली जिले के पीडीडीयू रेल मंडल में रेलवे लोको पायलट के प्रमोशन की परीक्षा में पेपर लीक और रिश्वत लेने के मामले में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार को दोपहर बाद तक चली छापेमारी में लखनऊ की सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने दो रेल अधिकारियों के ठिकानों से 1.17 करोड़ नकदी बरामद की है। वहीं रेलवे के आठ अधिकारियों सहित कुल 26 रेलकर्मियों को हिरासत में लेकर टीम के अधिकारी करीब पौने चार बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस कार्रवाई से मंडल कार्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक हड़कंप मचा हुआ है। वहीं गड़बड़ी सामने आने के बाद चार मार्च की होने वाली परीक्षा भी आनन-फानन में निरस्त कर दी गई।

आपको बता दे कि पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय अंतर्गत लोको पायलटों के प्रमोशन के लिए मुख्य लोको निरीक्षक (लोको इंस्पेक्टर) के 19 पदों के लिए चार मार्च मंगलवार को रेलवे के पूर्व मध्य इंटर कालेज में परीक्षा होनी थी। इसमें कुल 82 लोको पायलटों ने आवेदन किया था। इसमें दो आवेदकों ने अपना नाम पहले हटा लिया था जबकि 80 लोको पायलटों की परीक्षा कराई जानी थी। इस बीच सीबीआई को सूचना मिली की प्रमोशन की परीक्षा में पेपर हल कराने और रिश्वत लेने का खेल चल रहा है। सोमवार की रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर शाहकुटी स्थित एक लॉन से नौ लोको पायलटों को पकड़ लिया। जिसमें एक रेल अधिकारी, छह लोको पायलट और एक लॉज संचालक और टेंट वाला मौजूद था।
इसमें सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर (डीईई) आपरेशन सुधांशु परासर सहित सीबीआई टीम सभी को मुगलसराय कोतवाली ले आई और 2 घंटे की पूछताछ के बाद टेंट वाले और लॉज संचालक को सीबीआई टीम ने छोड़ दिया। बाकी सात लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं दूसरी टीम ने सिद्धार्थपुरम कालोनी में छापेमारी के दौरान एक मकान से कुल 19 लोग पकड़ा।
यह सभी लोको पायलट की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी बताए गए हैं। सभी परीक्षा देने वाले लोको पायलटों के पास से मौके से प्रश्नपत्र की छाया प्रति भी बरामद हुई है। दोनों जगह पर छापेमारी के दौरान प्रश्नपत्र की छापा प्रति और नकदी बरामद हुई। वहीं सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई सभी को सोमवार की रात में थाने लेकर आई। वहां से रात करीब तीन बजे पीडीडीयू मंडल कार्यालय पहुंच गई और मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे तक चली पूछताछ के बाद सभी को पुलिस वाहन से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।



















