21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: पुलिस के सायरन से घबराकर मंजिल से कूदा चोर,नवागत थाना प्रभारी की सजगता से टली चोरी,परिजनों ने जताया आभार

spot_img

Published:

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरी गांव में शनिवार की रात एक चोर ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की समय पर गश्त और सायरन की आवाज से चोर भागने पर मजबूर हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस का आभार जताया।

इस दौरान बौरी गांव निवासी सलमान अली ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच जब परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे, तभी एक अज्ञात चोर घर में दाखिल हो गया। चोर ने घर के अंदर रखे बक्से, अलमारी और बैग को खंगालना शुरू कर दिया। उसी समय बबुरी पुलिस गश्त कर रही थी और उनके वाहन का सायरन बज रहा था। सायरन की आवाज सुनते ही चोर घबरा गया और घर से कूदकर भाग निकला। चोर की हलचल पर संदेह होने पर पुलिस ने घर के पास वाहन रोका और परिजनों को आवाज लगाई। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई व्यक्ति यहां से भागा है। इसके बाद परिजनों ने घर की तलाशी ली तो पाया कि सामान बिखरा पड़ा है। हालांकि गनीमत रही कि कोई सामान चोरी नहीं हुआ।

घटना की जानकारी मिलने पर सलमान अली थाने पहुंचे और बबुरी थाना प्रभारी व पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय पर गश्त न करती तो घर में बड़ी चोरी हो सकती थी। पुलिस ने चोर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!