16.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: स्टेशन मास्टर को मारा था आधी रात में गोली, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से चन्दौली पुलिस ने दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/ चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव स्थित यूनियन बैंक के पास बीते वर्ष 2024 में 21अगस्त को स्टेशन मास्टर को गोली मारने वाले फरार चल रहे आरोपी राजेश केशरी को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से रविवार को दबोचा। ततपश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस के अनुसार बीते वर्ष 2024 में 21 अगस्त की रात साढ़े 12 बजे अवैध वेंडरों ने जिवनाथपुर (मिर्जापुर) के स्टेशन मास्टर (एसएम) 58 वर्षीय विजेंदर कुमार वर्मा को गोली मारी दी थी। कमर में गोली लगने से घायल विजेंदर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। घायल के बयान पर पांच के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें कुछ आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके थे।
कासिमाबाद (गाजीपुर) क्षेत्र में शादियाबाद गांव निवासी विजेंदर वर्मा प्रयागराज रेल मंडल के जिवनाथपुर के स्टेशन मास्टर थे। बीते वर्ष 21 अगस्त की रात 12 बजे ड्यूटी पूरी कर वह बाइक से नरायनपुर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। रास्ते में यूनियन बैंक की हमीदपुर शाखा के पास अवैध वेंडरों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया था कि घायल के बयान पर नरायनपुर निवासी राजेश केशरी, रमेश केशरी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नरायनपुर (मिर्जापुर) सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई थी। वहीं विभाग के कर्मचारियों ने बताया था कि सामान बेचने के लिए अवैध वेंडर स्टेशन मास्टर पर ट्रेनों को रोकने का दबाव बना रहे थे। संभवत उनके इनकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर चन्दौली पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से आरोपी मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर भीतरी बाजार निवासी राजेश केशरी को गिरफ्तार कर लिया। ततपश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस टीम में कोतवाल विजय बहादुर सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी आशीष मिश्रा, एसआई सतीशचन्द्र सिंह, आरक्षी अरविंद यादव, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!