PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जनपद में 25 इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन होगा। निगम की ओर से इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। विभाग के अनुसार, यह बसें शीघ्र ही डिपो को मिल जाएंगी। यात्री आराम से बिना शोर शराबे के वातानुकूलित (एसी) बसों में सफर कर सकेंगे। वाराणसी के मिर्जामुराद में चार्जिंग प्वाइंट पर ये बसें चार्ज होंगी। एक बार चार्जिंग में लगभग 150 किमी की दूरी बस तय करेगी। डिपो में वैसे तो 144 सरकारी और अनुबंधित बसें हैं। यहां एक भी इलेक्ट्रिक बस नहीं है, जबकि वाराणसी जनपद में कई इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं हैं। परिवहन निगम की कोशिश है कि आकांक्षी जनपद में इन बसों का संचालन हो। इस योजना को दो फेज में बांटा गया है। पहले फेज में कम दूरी के बाजारों को एक दूसरे से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत इलेक्ट्रिक बसों को एक से दूसरे बाजार तक चलाया जाएगा। उस रूट पर रास्ते में जो भी गांव पड़ेंगे, वहां बसें रुकेंगी। एआरएम के अनुसार, फिलहाल इन बसों का फेरा कम दूरी का होगा। चार्जिंग प्वाइंट स्थापित होने बाद वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र व गाजीपुर तक यह बसें चलेंगी।
चकिया में स्थापित होगा वाजिंग प्वाइंट
चकिया में चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। हालांकि, अभी इसके लिए जगह चिह्नित नहीं हो पाई है। यहां रोडवेज बस स्टैंड है। इसी में इसे स्थापित कराने पर विभाग मंथन कर रहा। जिला मुख्यालय स्थित कृषि विभाग की भूमि पर रोडवेज बस अड्डा बनाने की कवायद शुरू की गई है। भूमि हस्तांतरण का पेच होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा। निगम की इलेक्ट्रिक एसी बसों के संचालन के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से चालक-परिचालक उपलब्ध कराए जाएंगे। निगम उन्हें प्रशिक्षित करेगा।
किराये में अंतर नहीं
इलेक्ट्रिक एसी बस होने के बाद किराए का भार यात्रियों पर नहीं थोपा जाएगा। मसलन, निगम की सामान्य वसीं का जो किराया निर्धारित है, शुरुआत में वहीं इन बसों में भी लिया जाएगा। बाद में यदि शुल्क बढ़ोतरी होगी तो प्रचार-प्रसार कराने साथ नया दर वसूला जाएगा।
इन रूटों पर होगा संचालन
1- गोलगड्डा से पड़ाव होते हुए पीडीडीयू नगर तक
2- पीडीडीयू नगर से जिला मुख्यालय व बबुरी वाया चकिया तक।
3- पीडीडीयू नगर से सकलडीहा व सैयदराजा।
4- चिकित्सा महाविद्यालय नौबतपुर से जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल तक।
5- जिला मुख्यालय से सकलडीहा बाजार तक।
बोले एआरएम
चन्दौली जनपद के डिपो में इलेक्ट्रानिक एसी बसें शीघ्र चलाई जाएंगी। 25 बसों का प्रस्ताव निगम की ओर से शासन को भेजा गया है। इनके संचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी।
उमा शंकर त्रिपाठी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक।



















