PRAHAR DUSTAK/चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव के समीप अज्ञात पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय युवराज शर्मा की मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस उन्हें समझाने में लगी रही।

सेवखर खुर्द गांव निवासी युवराज शर्मा क्षेत्र के केशवपुर स्थित गोल्डन फ्यूचर एकेडमी विद्यालय में पढ़ता था। जो विद्यालय के हॉस्टल में ही रहता था। बुधवार की सुबह शिक्षक उसे मॉर्निंग वॉक के लिए लेकर गए थे। इसीबीच कुचमन रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही तेजगति पिकअप ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने युवराज शर्मा का समुचित इलाज नहीं कराया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हॉस्टल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर तत्काल सकलडीहा कोतवाली पुलिस पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण और परिजनों को समझाने में जुटी थी।



















