चन्दौली। विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपाणी ने शुक्रवार को जनपद के भोजापुर में बन रहे नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता जताते हुए तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी वर्षा ऋतु में निर्माण प्रभावित न हो। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि नक्शे के अनुरूप बरसात से पूर्व सड़कों का निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए पक्के नाले का निर्माण शीघ्र कराया जाए। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने सभी से पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस बल को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है, और यह पुलिस लाइन उसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे, एएसपी अनन्त चंद्रशेखर, सीओ राजेश राय आदि मौजुद रहे।



















