PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के सैयदराजा थाना के धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के हलुआ गाँव में शनिवार को 30 वर्षीय आनंद जायसवाल ने रहस्यमय परिस्थितियों में पंखे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी होने पर जीवित होने की उम्मीद पर परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी साँसें टूट चुकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बता दें कि हलुआ गांव निवासी आनंद जायसवाल के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। तीन भाइयों में सबसे छोटा आनंद अपनी माँ मीरा देवी के साथ रहता था। आनंद अविवाहित था। वह गाँव में ही किराने की दुकान चलाता था। दुकान सुबह 8-11 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम तक खोलता था। शनिवार को जब उसकी दुकान तीन बजे नहीं खुली तो माँ मीरा देवी उसके कमरे के बाहर पहुँचकर उसे आवाज लगायी। काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुलने पर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। जब दरवाज़ा तोड़ा गया तो आनंद नायलोन की रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था। लोगों ने ज़िंदा होने की उम्मीद पर उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



















