चंदौली जिले में भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र रेवसा और बरहुली गांव में बाधक बन रहे अवैध निर्माणों पर बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। पीडीडीयू नगर तहसील की टीम ने बुलडोजर चलाकर कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के लिए एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी।

बता दे की सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत नियामताबाद क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य चल रहा हैं। इसके निर्माण कार्य मे कुछ अवैध निर्माण बाधा उत्पन्न कर रहे थे। प्रशासन ने पहले इन निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन अनुपालन न होने पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह से विधिसम्मत थी और परियोजना के लिए जरूरी थी। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। एसडीएम ने चेतावनी दी कि परियोजना में बाधा डालने वाले अन्य निर्माणों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।



















