चंदौली जिले के अलीनगर क्षेत्र स्थित रेमा मोड़ के पास भांग की दुकान पर गांजा बिक्री की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने शनिवार को मौके पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत पर की गई। जानकारी के अनुसार, भांग की दुकान की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। छापेमारी के दौरान दुकान से सटे एक बंद कमरे में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित मात्रा कई किलोग्राम बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजा को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मकान मालिक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।



















