15.4 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: रामभरोसे से रामबाबू और कृष्ण ने गैंग के साथ मिलकर की थी छिनैती, चढ़े अलीनगर पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले की अलीनगर पुलिस को सोमवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली। जिसमें पुलिस ने बीते दिनों असलहे के बल पर छिनैती करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को ददवा पर के समीप गिरफ्तार किया। तत्पश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडीडीयू नगर सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि बीते 13 जून को ददवा पर निवासी प्रेमचंद उर्फ रामभरोसे बिंद शाम करीब साढ़े सात बजे गोधना मोड़ स्थित अपनी दुकान से अपने घर जा रहा था। तभी ददवा पर के समीप माइनर की पुलिया पर चार अज्ञात लोगों ने अवैध असलहे से घायल कर उसके साथ छिनैती किए थे। भुक्तभोगी ने इसकी रिपोर्ट अलीनगर थाने में दर्ज कराई थी। तत्पश्चात पुलिस लगातार घटना के खुलासे में लगी थी। इसी बीच सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों को घटनास्थल के पास से ही दबोचा।

इन सामानों की हुई थी छिनैती, जिन्हें पुलिस ने किया बरामद

  • छिनैती की एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट
  • छिनैती की मोबाईल फोन
  • पर्स व नगदी रुपये
  • आधार कार्ड
  • पासबुक
  • चोरी की एक अन्य मोटरसाईकिल पल्सर
  • घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (सोनू यादव के पास से बरामद)
  • शौक पूरा करने को करते थे छिनैती
    पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपनी शौक पूरा करने के लिए वे छिनैती करते हैं। बीते दिनों ददवा पर नहर पुलिया के पास से उक्त सामान लूटे थे। छिनैती के दौरान ही जब भुक्तभोगी ने विरोध किया तो उसके सर पर असलहे की मुठिया से प्रहार किया गया। जब उक्त व्यक्ति ने सोनू को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने कट्टे से फायर किया। किंतु उसके बैठ जाने की वजह से वह बच गया। जब वह शोर मचाने लगा तो उसकी बाइक को भी छीन लिया गया। उसके बाद मुगलसराय से चोरी की हुई एक अन्य बाइक से सभी लोग वहां से फरार हो गए।
  • गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
  • प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • निरीक्षक अपराध रमेश यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • उ0नि0 राम सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • उ0नि0 अनन्द कुमार भार्गव चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • हे0का0 लालचन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
  • का0 राहुल खरवार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!