13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: PS जयरामपुर में लगा टीएलएम मेला, सदर BEO कृष्ण गोपाल तिवारी ने किया शुभारंभ, पुरस्कृत हुए नौनिहाल

spot_img

Published:

चंदौली जिले के सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षक विद्यार्थी सम्बंध अभियान के अंतर्गत शनिवार को टीएलएम मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भाषा, गणित सहित अन्य विषयों पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने फीता काटकर किया। वही विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया।


इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में आयोजित टीएलएम मेला और प्रदर्शनी बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को परंपरागत शिक्षण विधि से तटस्थ रखते हुए करके सिखाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके परिणाम भी काफी सार्थक साबित हो रहे हैं। कहा कि करके सीखने से अवधारणाएं पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती हैं। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों के बीच तालमेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। कहा कि यदि अभिभावक बच्चों पर उचित ध्यान देते रहे तो निश्चित रूप से बच्चे आगे बढ़ेंगे। अपील किया कि अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराना चाहिए। जहां प्रशिक्षित व कुशल शिक्षकों के माध्यम शिक्षा दी जाती है। कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि के लिए अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है। अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।

इस मौके पर एआरपी रिंकू यादव, ग्रामप्रधान प्रद्युम्न प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीतू श्रीवास्तव, अभय कुमार श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, शबनम बानो एसएमसी अध्यक्ष गरीब राम, दिलीप कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!