21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: फर्श पर शराब देखकर पुलिस की खुली आंख, तस्कर की मेहनत पर पुलिस ने फेरा पानी, रामकुमार के पास से 8 लाख की शराब बरामद

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस ने देर रात कटारिया के समीप ढाबा के पीछे बेसमेंट में बने कटरे में रखे अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कटरे में रखें 720 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक मोबाइल के साथ 3500 रुपए बरामद हुआ। इस दौरान सीओ आशुतोष ने बताया कि अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है। वंचित तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करकार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि बिहार में शराब के प्रतिबंध होने के बावजूद शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब तस्करी का बिहार में नए तरीके से सप्लाई करते हैं। ऐसे में चंदौली पुलिस लगातार इस पर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार, गिरीश चंद्रराय, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडे, बच्चा सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, राम मूरत चौहान, शैलेंद्र कुमार नेशनल हाईवे पर कटारिया के समीप जांच पड़ताल देर रात कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में बने कटरे में अवैध शराब की सूचना मिली, जिसे तस्कर बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कटरे के पास घेराबंदी की। पुलिस की गाड़ी देखकर मौके पर एक खड़ा संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।

पुलिस ने पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पूछा और तलाशी ली तो व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार यादव निवासी जीवधीपुर उम्र 30 वर्ष करीब बताया। पुलिस ने बंद कटरे में रखे सामान के बारे में जब पूछताछ की तो तस्कर ने बताया कि इस कटरे में अवैध अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। जिसको मैं और मेरा पार्टनर आकाश चौरसिया जो की वाराणसी का रहने वाला है, पंजाब यूपी से लाकर इकट्ठा बिहार ले जाते हैं। पुलिस ने तत्पश्चात पकड़े गए तस्कर से कटरे का शटर खुलवाकर देखा तो वाकई फर्श पर कुल 80 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थी।

पुलिस ने जब बरामद बोतलो को निकालकर देखा गया तो पाया कि पंजाब से आयी सभी अबैध अग्रेजी शराब के बोतलो के मूल्य व बार कोड को खरोच कर मिटाया गया है। इतना देखते ही पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को थाने ले आई।

पुलिस ने थाने पर तस्कर से कड़ी पूछताछ में मूल्य व बार कोड प्रत्येक बोतल पर खुरचने के सम्बन्ध में पूछा तो तस्कर ने बताया कि बिहार में हम लोग इसको अधिक मूल्यो पर बेचते है इसलिये बार कोड व मूल्य को खरोच दिया गया है। तथा यह भी बताया कि ये अग्रेजी अवैध शराब विभिन्न प्रदेशो से ले आने और ले जाने का काम व प्रत्येक अवैध अग्रेजी शराब के बोतलो से मूल्य व बार कोड खूरचकर हटाने का कार्य हम दोनो मिलकर करते है।

जबकि वाहन की व्यवस्था करने का जिम्मा आकाश चौरसिया का रहता है। हमलोगो का एक गिरोह है चूकि बिहार में शराब पर बन्दी है इसलिए हमलोग पंजाब व अन्य प्रदेशो से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उचे दामो पर बेचते है जिससे हमलोगो को काफी मुनाफा होता है तथा इस धन्धे में होने वाली कमाई से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण करते है।इस धन्धे में जो भी मुनाफा होता है। हमदोनो लोग मिलकर बाट लेते है।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की पहल पर चलाए जा रहे हैं अवैध शराब के तहत कार्रवाई की गई है। एक कटरे से कुल 80 पेटी में 1920 बोतल से 720 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख है। जबकि एक आरोपी की तलाश में टीम लगाया गया है जल्द पड़कर खुलासा किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!