13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: लोकसभा चुनाव में दिवंगत शिक्षकों के विद्यालयों में हुआ पौधरोपण, जीते जी विद्या ज्ञान मरणोपरांत छाया दान की TSCT ने चलाई मुहिम, जानिए कौन थे शिक्षक

spot_img

Published:

चन्दौली। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिले के दिवंगत शिक्षकों (स्वर्गीय गुलाब प्रसाद व स्वर्गीय संतोष कुमार) की स्मृति में टीचर्स सेल्फ केयर टीम चंदौली के नेतृत्व में शिक्षक परिवारों द्वारा क्रमशः नियामताबाद विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय सिंघीताली और सदर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर कला में बरगद के पौधे का रोपण किया गया। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया।

कम्पोजिट विद्यालय सिंघीताली में पौधरोपण करते टीएससीटी के पदाधिकारी व अन्य

शिक्षक परिवारों ने दिवंगत शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके विद्यार्थियों को गर्मी से राहत हेतु विद्यालय में पंखा भी दान किया। शिक्षक परिवारों ने उक्त के संबंध में प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मिल रहे आर्थिक सहयोग के दौरान ही ऐसा करने की इच्छा जताई थी । टीचर्स सेल्फ केयर टीम चंदौली ने इस कार्य हेतु साथ रहने हेतु सहमति दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने दोनों दिवंगत शिक्षकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।

दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को आर्थिक सहयोग करती है TSCT
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश द्वारा मृतक शिक्षक परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। अब तक 236 परिवारों को लगभग 89 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसी क्रम में पूर्व में भी चंदौली जनपद के दो परिवारों (स्वर्गीय प्रमिला कुमारी और स्वर्गीय पंकज कुमार त्यागी) के परिवारों को क्रमशः 30 लाख और 34 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में स्वर्गीय गुलाब प्रसाद और स्वर्गीय संतोष कुमार के परिवारों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अब तक प्रति परिवार लगभग 37 लाख रुपए तक का सहयोग प्राप्त हो चुका है। जबकि अभी तीन दिन तक सहयोग होगा। गतिमान सहयोग 52 लाख रुपए से अधिक होने की संभावना है।

ये रहे मौजूद
पौधरोपण में शिक्षक परिवारों के साथ टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) चंदौली के जिला संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता, जिला प्रवक्ता देवंत मौर्या, जिला आईटी सेल प्रभारी धनंजय सिंह, जिला सह संयोजक निठोहर सत्यार्थी, मुकेश कुमार चौबे, कमलेश साहनी के साथ ही साथ कंपोजिट विद्यालय सिंघीताली के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप, शैलेश कुमार गौतम, हरगोविंद सिंह, निरंजन देव,अजय शर्मा, सुनील कुमार सिंह, लल्लन कुमार , शशिभूषण, संजय यादव ज्योति भूषण, अनीता जायसवाल, पूर्णिमा सिंह, रौशन परवीन, सुजीत यादव, सत्यप्रकाश सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह और अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार यादव ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!