13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: जिले में परिवहन विभाग की नई सीरीज शुरू, अब एलॉट होंगे UP67 AN, जानिए क्या बोले ARTO डॉ सर्वेश गौतम

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। परिवहन विभाग ने जिले में वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज यूपी 67 एएन शुरू कर दी है। इसके साथ ही वीआईपी नंबरों की नीलामी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंगलवार रात से ही इन नंबरों को ऑनलाइन नीलामी के लिए अपलोड कर दिया गया है। इस बार भी सबसे ज्यादा पसंदीदा नम्बर 0001, 786 आदि के होने की संभावना है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम के अनुसार परिवहन विभाग ने 0001 से 9999 तक के नंबरों में से कुछ चुनिंदा नंबरों को वीआईपी श्रेणी में रखा है। इन नंबरों का आवंटन ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से होगा। खासकर नई सीरीज शुरू होने पर नीलामी में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जाता है। क्योंकि इस दौरान सभी वीआईपी नंबर एक साथ उपलब्ध होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड 0001 नंबर की होती है। बताया कि पिछली सीरीज यूपी 67 एएम के सभी नंबर खत्म हो जाने के बाद अब नई सीरीज यूपी 67 एएन लॉन्च की गई है। वीआईपी और फैंसी नंबरों पर सबसे अधिक बोली लगती है। नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट किया जाएगा। पिछली सीरीज में 0001 नंबर ढाई लाख रुपए में बिका था।

पहले दिन 0012 नम्बर हुआ अलॉट
नई सीरीज शुरू होने के बाद पहले दिन 0011 तक वीआईपी नम्बर आरक्षित होने के कारण पहले दिन मंगलवार को 0012 नम्बर अलॉट किया गया।

नई सीरीज आने पर ही रुचि लेते हैं वाहन मालिक
उल्लेखनीय है कि नई सीरीज आने के बाद ही वीआइपी नंबरों की बोली लगाने में वाहन मालिक ज्यादा रुचि लेते हैं। जब तक नई सीरीज नहीं आती तब तक माह में  होने वाली नीलामी में भी वीआइपी नंबर लेने वाले कम ही रुचि रखते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!