21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, परिवार में शोक की लहर

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पचफेड़वा रेवसा गांव के समीप बृहस्पतिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

आपको बता दे की यह दर्दनाक हादसा अलीनगर के पास पचफेड़वा के समीप हुआ। मृतक की पहचान रघुवंश उपाध्याय के रूप में हुई है, जो कशवर सकलडीहा गांव के निवासी थे। वह मोटरसाइकिल से वाराणसी जा रहा थे, जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल लेकर रेवसा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिवार में सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई है, और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने के प्रयास कर रही है ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई, परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजन मौके पर आए हुए हैं। जबकि अज्ञात वाहन की पहचान करने के प्रयास सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया जा रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!