PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । मोबाइल फोन खरकों के लिए खुशखबरी है। अब पंचायत भवन के 50 मीटर के दायरे में गांव वालों के लिए वाईफाई की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। इससे उनको मोबाइल रिचार्ज करने से भी छुटकारा मिलेगा।
इसके लिए ग्राम पंचायतें स्मार्ट मनाई जाएंगी। दरअसल, पंचायत भवन (मिनी सचिवालय) कामन सेंटर बनाए गए हैं। इस व्यवस्था से लोगों को शहर तक की दौड़ लगाने को जरूरत नहीं होगी और तमाम सुविधाएं गांव में ही मिल जाएंगी। इसके लिए मुख्य सचिव ने पंचायती राज उप्र के निदेशक को इस बाबत निर्देश दिए हैं।
गांव वालों को अब इंटरनेट की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी। सचिवालय के 50 मीटर के दायरे में वाईफाई की रेंज में जरूरत पड़ने पर ग्रामीण पंचायत भवन के दायरे में आकर मुफ्त में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इंटरनेट के बिलों की अदायगी पंचायतें करेंगी।
खातीनी-प्रमाण पत्रों के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। गांव वालों को अपनी जमीन की खतौनी लेने के लिए अभी तक तहसील तक दौड़ लगानी पड़ती है। जिले में 734 ग्राम पंचायतें हैं।
यहां के पंचायत भवनों में ग्राम सचिव और लेखपाल भी रोस्टर के अनुसार पंपावत भवन में बैठेंगे। इस ओर कदम और आगे बढ़ाते हुए शासन ने गांव को स्मार्ट बनाने का निर्देश दिया है।
महिलाओं को मिलेगी कानूनी महिलाएं सहायता
दूर दराज के गांव से प्रताड़ित होने पर महिलाएं थानों तक नहीं पहुंच पाती हैं। अब पंचायत भवनों में एक कक्ष महिला बीट आरक्षी लिए रिजर्व रखा जाएगा। सप्ताह में दो दिन महिला बीट पुलिस कर्मी पंचायत भवन में पहुंचकर गंव की महिलाओं की शिकायतों की सुलझाएंगी।
पंचायत भवन से मिलेंगी ये सुविधाएं
अधिकांश पंचायत भवनों में कामन सर्विस सेंटर की सुविधा है। जिनमें नहीं है, वहां व्यवस्था कराई जा रही। इस कामन सर्विस सेंटर से ही लोग खतौनी, जन्म प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र समेत अन्य आवेदन कर ले सकेंगे। पंचायत भवन में परिवार रजिस्टर, खसरा खतौनी समेत अन्य गांव से जुड़ा डाटा भी रखा जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पंचायत सहायक की है। साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा, कृषि, बाल विकास समेत एक दर्जन विभागों से जुड़े छोटे छोटे काम पंचायत भवन में ही हो रहे हैं।
बोले डीपीआरओ
ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाने की योजना है। पंचायत भवन के पचास मीटर के दायरे में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा गांव वालों को दी जाएगी। पंचायत भवन में कामन सर्विस सेंटर बनाए जाने हैं। लेखपाल, पंचायत सचिव और अन्य विभागों के कर्मचारी सचिवालय में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। महिला पुलिसकर्मी के लिए ग्राम सचिवालय में कक्ष आरक्षित होगा।
नीरज सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी, चन्दौली।