21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News सड़क पर फिर खुले में बेचा जा रहा है मांस मछली, निष्कर्ष नहीं निकाला तो सड़क पर व्यापारी होगें बाध्य, किया प्रदर्शन

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर भराने टोला में स्थित मांस मछली मंडी के व्यापारियों ने सोमवार की दोपहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। चेताया अगर नगर पंचायत प्रशासन ने जल्दी इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकाला तो व्यापारी सड़क पर मांस मछली बेचने के लिए बाध्य होंगे।

मांगों को लेकर मांस मछली विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि 2021 में नगर पंचायत के तत्कालीन प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा व अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम के आदेश पर सड़क पर खुले में बेंच रहे मांस मछली विक्रेताओं को वार्ड नंबर 9 में स्थित भराने टोला में बेचने के लिए अस्थाई तौर पर 300 रुपए प्रतिमाह किराए की दर से दुकान आवंटित किया गया था। कुछ महीनों से नगर के सहदुल्लापुर, ब्लॉक तिराहा, लतीफ शाह रोड पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर फिर खुले में मांस मुर्गा मछली बेंचा जा रहा है। जिससे मंडी में ग्राहकों का आना जाना नहीं के बराबर हो गया है। मीट व्यापारियों ने कहा कि महंगाई के दौर में इसका सीधा असर हम सभी दुकानदारों के जीविकोपार्जन पर पड़ रहा है। बताया अधिशासी अधिकारी को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। चेताया समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम भी सड़क पर मांस मछली बेचने के लिए बाध्य होंगे ।


प्रदर्शन के दौरान मोबिन, कुरैशी, पप्पू, कुरैशी, गोलू राजभर,विक्की राजभर, राहुल, वसीम, संजय, सितारा देवी, बाबूलाल, गुरप्रीत खान, नसीम, मुन्नी देवी सहित कई मांस मछली विक्रेता मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!