25.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: MBA  डिग्रीधारी फर्जी टीटीई चढ़ा GRP के हत्थे, ट्रेन में जांच के दौरान पकड़ाया, जानिए किस ट्रेन में कर रहा था टिकट चेकिंग

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

PRAHAR DUSTAK/चंदौली।
पटना से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जा रही अप की सुविधा एक्सप्रेस में ड्यूटीरत चलटिकट परीक्षकों ने एक फर्जी टीटीई को पकड़ा। ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की शाम पौने चार बजे पहुंचने पर चलटिकट परीक्षकों की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंच गये। जीआरपी कोट, ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गये टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने में जुटी है।

गिरफ्तार फर्जी टीटीई


पटना से सीएसटी जा रही सुविधा एक्सप्रेस में ड्यूटीरत रेलवे बोर्ड के चलटिकट परीक्षक संजीव कुमार ने स्लीपर कोच में एक फर्जी टीटीई को पकड़ा। इस दौरान फर्जी टीटीई का आईडी गले में लटका मिला। जिसपर संकल्प स्वामी पुत्र देवव्रत दानापुर डिवीजन अंकित था। इसके अलावा नेम प्लेट और ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक बरामद हुआ। रेलवे बोर्ड के चलटिकट परीक्षक ने इसकी सूचना पीडीडीयू कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर बुधवार की शाम चार बजे जैसे ही पहुंची जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचकर फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिये। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी टीटीई बिहार खगड़िया के बिल्दौर निवासी मृत्युजंय है। आरोपी एमबीए किया हुआ है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?