PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव में मंगलवार की देर शाम 30 वर्षीया रानी देवी ने संदिग्धावस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। वही मृतका के मामा सरोज कुमार ने मृतका के पति अजय कुमार, जेठ फूल कुमार और सास उषा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर की रानी देवी पुत्री स्व.विमल कुमार का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र अजय कुमार से हुआ था। दम्पत्ति को दो पुत्र भी हैं।

मंगलवार की शाम रानी देवी अपने कमरे में चली गई थी। परिवार के बाकी सदस्य घर के बाहर थे। इसी बीच उसने कमरे के छत में पंखे के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब काफी देर तक उसका अता-पता नहीं चला। जब परिजनों ने उसे आवाज लगाई तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इससे अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने इसकी जानकारी मृतका के मायके के साथ ही पुलिस को भी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। वहीं बुधवार की सुबह मृतका के मामा बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर गांव निवासी सरोज कुमार ने मृतका के पति अजय कुमार, जेठ फूल कुमार और सास उषा देवी पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



















