13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: हरियाणा से कन्टेनर में भरकर आई थी शराब, अलीनगर पुलिस ने किया भंडाफोड़, जानिए कहां पर होती थी शराब की पलटी

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले की अलीनगर पुलिस ने सोमवार की देर रात गश्त के दौरान आलमपुर अंडरपास के समीप तीन वाहनों से पांच लाख रुपए मूल्य की 43 पेटी अवैध गैर प्रान्त की शराब सहित आधा दर्जन तस्करों को पकड़ा। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, मय एसआई अनिल यादव और अनन्त भार्गव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर आलमपुर अंडरपास के समीप वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे। इस दौरान चंदौली की ओर एक साथ जा रही तीन कारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर तस्कर वाहनों को खड़ा कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब वाहनों की जांच पड़ताल की तो तीनों कारों में कुल 43 पेटी हरियाणा प्रांत में निर्मित अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उक्त शराब हरियाणा से कन्टेनर में भरकर एक व्यक्ति वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के समीप लेकर आता है। जिससे वे कम दाम पर खरीद कर बिहार में अधिक दाम पर बेचते हैं। जो उनके आय का साधन है। पुलिस आरोपित बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के खानपुर दोखटा निवासी सोनू सिंह, पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नील कंठ कॉलोनी सेक्टर 2 आशियाना नगर निवासी शास्वत कुमार, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढणा थाना क्षेत्र के खोरड़ा निवासी आनन्द प्रकाश, पटना के पाटिलपुर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड निवासी आर्यन कुमार पांडेय, बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के धीवाहि परसा निवासी प्रकाश गौरव और सरहिला गांव निवासी सुभाष कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कुल कीमत पांच लाख रुपए है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!