चन्दौली जिले के अलीनगर पुलिस ने बुधवार की देर शाम सिंघीताली के पास नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज पर एक डीसीएम भारवाहन से 20 मवेशियों को बरामद किया। जिनमें सात मृत थे। जबकि मौके से एक पशु तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय एसआई अमित कुमार सिंह, आरक्षी कमलेश पांडेय, शैलेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार, दीपक यादव और राममूरत चौहान नेशनल हाइवे पर सिंघीताली के समीप जांच पड़ताल कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे एक संदिग्ध डीसीएम भारवाहन को रोका। लेकिन वाहन का चालक वाहन को खड़ाकर मौके से भागने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जब वाहन की जांच की गई तो उस पर 20 मवेशी लदे थे। जिनमें सात मृत थे। पुलिस तस्कर और डीसीएम भारवाहन को मय मवेशी थाने ले गई। जहां तस्कर कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज मोहल्ला निवासी राहुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पशु तस्कर पशुओं को कौशाम्बी जिले से इकठ्ठा करके लादा रहा। जिन्हें डीडीएम भारवाहन से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था।



















